कानपुर : कोहना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कारोबारी से 14 लाख की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। टप्पेबाज ने आईएएस अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। स्वरुप नगर थानाक्षेत्र के कमला नगर निवासी विवेक शुक्ला मिट्टी भराई और पेटिंग के बड़े कारोबारी है। उनका एक कार्यालय कोहना थाना क्षेत्र के तिलक नगर में बना हुआ है। पीड़ित विवेक ने बताया कि एक माह पहले अभिषेक रंजन नाम का युवक कार्यालय आया और उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर दोस्ती कर ली।
इसके बाद उसने अपने जान पहचान वाले कई बड़े लोगों के यहां ठेका दिलाने की बात कही और इसके एवज में उसने 14 लाख रुपये की मांग की। भरोसा पर लेकर उसने व्यापारी से 14 लाख रुपये ले लिए लेकिन अब पैसा मांगने पर वह खुद को आईएएस बताकर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देता है। लगातार उसकी धमकी के बाद शक हुआ कि वह आईएएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आईएएस अधिकारी बताने वाला अभिषेक रंजन से बात भी की गयी तो उसने मामले से पल्ला झाड़ते हुए फोन बंद कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।