कांग्रेस मैनीफैस्टो पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
लखनऊ : कांग्रेस का 55 पेज का घोषणापत्र 55 वर्षों के उबाऊ और पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन है। घोषणा पत्र में बोल्ड करके बार बार लिखा है, ‘हमने ऐसा पहले भी किया है, और हम इसे दुबारा भी करेंगे।’ दरअसल इसी तरह की चुनावी खोखली घोषणाएं और सत्ता में आने के बाद जिस भी तरह के घोटाले संभव हो सकते हैं, कांग्रेस पार्टी भारत के स्वतंत्रता पाने के के बाद से करती आ रही है और जनता यह जानती है, इसलिए जनता ने पहले भी इन्हें खारिज किया है और जनता इन्हें दुबारा भी खारिज करेगी। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी ने 55 वर्षों तक देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय ही किया है। राहुल गांधी ने खुद कहा है कि हम जो करते आए हैं, उसे‘ ’हम निभाएंगे।‘
भाजपा और कांग्रेस में एक मूलभूत अंतर है। भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है। जो आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 55 महीने के कार्यकाल में साफ दिखा है। जबकि कांग्रेस की कथनी करनी का अंतर पिछले 55 सालों में जनता ने देखा और झेला है। कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावों का पुलिंदा है, नए कलेवर में अपने दशकों पुराने झूठ इकठ्ठा कर कांग्रेस ने हर बार की तरह कागज पर अपना घोषणा पत्र बनाया है। जिसको जमीन पर उतारने की न तो उनके अंदर योग्यता है, और न ही क्षमता। जीडीपी में शिक्षा के जिस 6 प्रतिशत का वादा राहुल गांधी ने किया है, वे शायद भूल गए हैं कि उनकी यूपीए सरकार में 2014 में यह प्रतिशत 3.8 था और भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है। जिसे बढ़ाकर 6 प्रतिशत करने का भाजपा का ही लक्ष्य है। इसी बात को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दोहराया है।
इनके घोषणा पत्र पर और इनकी न्याय योजना पर मुझे एक छोटी बात याद आती है। एक बार भेड़िये ने भेड़ों से वादा किया कि आने वाले जाड़ों में सभी भेड़ों को कम्बल बांटे जायेंगे, भेड़ों ने जब सवाल किया कि ‘इसके लिए ऊन कहाँ से आएगा?’ तो भेड़िया सिर्फ मुस्कुरा दिया, गौर से देखें तो वही धूर्त और शातिर मुस्कान आज कांग्रेस के कई नेताओं के चेहरे पर दिखेगी। न्याय योजना के अंतर्गत किया गया वादा जनता को एक बार फिर बरगलाने और भरमाने का नया तरीका है। पूरे देश के बजट के व्यय का 13 प्रतिशत इसमें शामिल होगा और इस रकम की व्यवस्था कैसे होगी ये नहीं बताया गया है। देश विदेश के बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों तक का कहना है कि कांग्रेस की न्याय योजना की लागत जीडीपी के 1 प्रतिशत तक होगी जोकि फिलहाल मौजूदा समय के लिहाज से बजट की गुंजाइश से बाहर की बात है। फिर यह पैसा क्या कांग्रेस अपने नेताओं के स्विस खातों से, जिसमें दशकों से जनता को लूटकर इकठ्ठा किया है वहां से लाएगी? गौर करने वाली बात है कि इस योजना का वादा सिर्फ कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस हमेश महामिलावटी गठबंधन वाली सरकार बनाती रही है। 37-38 सीटों पर लड़कर प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले क्या कांग्रेस की इन हवा हवाई योजनाओं का समर्थन करेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो उपलब्धियां सरकार की हैं, गरीबों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए बिना भेदभाव के जो काम किया गया है। उसको ध्यान में रखते हुए मेरी जनता से अपील है कि कांग्रेस के झांसे में न आएं, उनके कोरे वादों में नहीं, बल्कि 5 वर्षों के दौरान विभिन्न तबकों के लिए बिना भेदभाव से की गयी जनकल्याणकारी योजनाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, आंतरिक और वाह्य सुरक्षा के मोर्चे पर किये गए कार्य, भाजपा की बड़ी उपलब्धियां है। यही योजनाएं भारत को महाशक्ति बना रहे हैं। इन्हीं उपलब्धियों के कारण देश की जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचाएगी।