जिले में भोले-भाले ग्रामीणों के फिंगरप्रिंट लेकर एक शातिर आरोपी द्वारा 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी भरत कुमावत निवासी निसरपुर जिला धार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार वह शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने के नाम पर लोगों से फिंगरप्रिंट, आधार कार्ड और अन्य जानकारियां ले लेता था। इसके बाद वह उनके पैसे निकाल लिया करता था। उसके पास से सिम कार्ड, फिंगरप्रिंट मशीन, मोबाइल, लैपटॉपर सहित 3 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। एसपी यांग चेक भुटिया डोलकर के अनुसार यह ठगी का अपनी तरह का अनूठा मामला है।