भारत में कॉल सेंटर घोटाला मामला: संलिप्त एक भारतीय नागरिक को आठ साल नौ महीने की सजा सुनाई गई

भारत में कॉल सेंटर घोटाला मामले में संलिप्त एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को आठ साल नौ महीने की सजा सुनाई गई है. अमेरिकी न्याय विभाग ने यह जानकारी दी. निशित कुमार पटेल (31) ने नौ जनवरी को अपना जुर्म कबूल कर लिया था. उसे अदालत ने 2,00,000 डॉलर देने और अक्टूबर 2018 में जब्त की गई एक 2015 लैंड रोवर भी जमा कराने का आदेश दिया.

पटेल ने अमेरिकी निवासियों से धोखाधड़ी कर के उनसे पैसे वसूले थे. पैसे वसूलने के लिए पटेल ने 2014 और 2016 के बीच आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बन कर अमेरिका स्थित सह-साजिशकर्ताओं और भारत स्थित कॉल सेंटरों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया था. आईआरएस अमेरिका की संघीय सरकार की राजस्व सेवा है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com