मोदी के आने से देश का नुकसान नहीं, तरक्की हुआ -डा.मुस्लिम

  अमेठी में मुस्लिम मतदाता खिला सकते हैं ‘कमल’

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी और वायडान से चुनाव लड़ने की बात चुनावी मुद्दा बन चुका है। इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ दल उन्हें चौतरफा घेरे हुए हैं। इस बार अमेठी के लोग भी राहुल गांधी से ठीक से रूठे हुए हैं। इस बार अमेठी तिलोई विधानसभा से दो बार विधायक रहे मोहम्मद मुस्लिम भी प्रधानमंत्री मोदी के शान में कसीदे पढ़े रहे हैं। कांग्रेस के तिलोई विधानसभा से 72 वर्षीय कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक डा. मुस्लिम की एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल आडियो में पूर्व विधायक ने कहा है कि हमारी कौम और जात में एक हौव्वा (डर) पैदा किया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि मुसलमानों के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस ही हितैशी है, बीजेपी आयेगी तो आपको खा जायेगी। श्आ जायेगी तो पाकिस्तान खदेड़ देगी।श् उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि, लेकिन बीजेपी में खराबी क्या है, जो लोग भाग रहे हैं। मोदी जी ने जो नारा दिया श्सबका साथ-सबका विकासश् कौन सा गुनाह किया? इससे पहले जो लोग सत्ता में थे उनका हाल देखे ही हैं। नाम नहीं लूंगा किसी का। श्मोदी के आने से देश का कोई नुकसान नहीं देश तरक्की किया है।श् देखिएगा कुछ न कुछ आपके सामने आ जायेगा। हम चाहते हैं क्षेत्र का विकास हो।

क्षेत्र के लोगों को इंसाफ मिले। वर्तमान में तिलोई से बीजेपी विधायक तिलोई राजा मयन्केश्वर शरण सिंह से तीन चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भी पूर्व विधायक का तेवर उनके प्रति नरम दिखा, कहा कि हम लोग मिलकर काम करेंगे, कोई दिक्कत थोड़े है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक डा. मुस्लिम ने सबसे पहले वर्ष 1996 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर तिलोई के मौजूदा विधायक को 14 हजार 588 वोट से पराजित किया था। फिर लगातार दो बार 2002 और 2007 में मयन्केश्वर शरण सिंह से ही पराजित हुए थे। 2002 में विधायक मयन्केश्वर ने बीजेपी के टिकट पर और 2007 में सपा के टिकट पर उन्हें धूल चटाई थी। हालांकि 2012 में डा. मुस्लिम कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज कराने में कामयाब हुए थे। इसके बाद 2017 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com