पुलवामा में मुठभेड़ : सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा क्षेत्र में सोमवार सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तोयबा संगठन से संबंधित हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों से दो एके राइफल्स, 01 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद की है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते सेना का तलाशी अभियान जारी है और प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोपियां तथा पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

सोमवार तड़के जिले के लस्सीपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 44 आरआर, सीआरपीएफ की 182 बटालियन तथा पुलिस के विशेष दल (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने अपने को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोयबा के चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान तौसीफ अहमद इटू निवासी गादबुग पुलवामा, जफर अहमद पॉल निवासी डांजरपोरा मुल्लू, अकीब अहमद व मोहम्मद शफी भट निवासी शोपियां सेदेव के रूप में की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com