सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार दिन में ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद तेजी के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 164 अंकों की तेजी के साथ 38,837 पर और निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,655 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 28 हरे और 22 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.16 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.91 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.91 फीसद की तेजी, फाइनेंस सर्विस 0.64 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.46 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.33 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.84 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.44 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.87 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 7.49 फीसद की तेजी, हिंडाल्को 5.28 फीसद की तेजी, भारती एयरटेल 2.97 फीसद की तेजी, विप्रो 2.69 फीसद की तेजी और मारुति 2.51 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जील 3.28 फीसद की गिरावट, यूपीएल 2.80 फीसद की गिरावट, आयशर मोटर्स 2.59 फीसद की गिरावट, आईओसी 2.55 फीसद की गिरावट और इंडसइंड बैंक 2.23 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।
सुबह के 10 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 335 अंकों के उछाल के साथ 39,008 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,708 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 37 हरे और 13 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.80 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.22 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सुबह के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 38,863 पर और निफ्टी 60 अंकों के उछाल के साथ 11,684 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 45 हरे और 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.70 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.95 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,772.91 पर और निफ्टी 53.90 अंकों की उछाल के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 1.01 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.40 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.50 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.83 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 2.01 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.58 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.17 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार के कारोबार में एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.23 फीसद की तेजी के साथ 21679 पर, चीन का शांघाई 2.01 फीसद की तेजी के साथ 3152 पर, हैंगसेंग 1.68 फीसद की तेजी के साथ 29540 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.26 फीसद की तेजी के साथ 2167 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते सत्र में डाओ जोंस 0.82 फीसद की तेजी के साथ 25928 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.67 फीसद की तेजी के साथ 2834 पर और नैस्डैक 0.78 फीसद की तेजी के साथ 7729 पर कारोबार कर बंद हुआ था।