सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 35548 पर, निफ्टी 10800 से नीचे बंद

 सोमवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 73.88 अंक की गिरावट के साथ 35548 के स्तर पर  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 17.85 अंक की कमजोरी के साथ 10,799.85 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली कोटक बैंक और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में हुई है। कोटक बैंक 1.97 फीसद की कमजोरी के साथ 1314.05 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 2.70 फीसद की कमजोरी के साथ 232.30 के स्तर पर बंद हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसद और स्मॉलकैप 0.82 फीसद की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। 

मेटल शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फार्मा और प्राइवेट बैंक को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल (1.74 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.03 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.12 फीसद), एफएमसीजी (0.22 फीसद), आईटी (0.69 फीसद), पीएसयू बैंक (0.35 फीसद) और रियल्टी (0.38 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। 
हिंडाल्को टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंदपेट्रो, आइसीआइसीआइ बैंक, आईओसी, डॉ रेड्डी और बीपीसीएल के शेयर्स में हुई है। वहीं, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में गिरावट हुई है। 
करीब 12.30 बजे
शेयर बाजार में कमजोरी जारी है। करीब 12.30 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इंडेक्स निफ्टी में सपाट कारोबार है। सेंसेक्स 9 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35614 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंक की कमजोरी के साथ 10816 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान टाटा स्टील और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में बिकवाली है। टाटा स्टील का काउंटर 2.59 फीसद की गिरावट के साथ 551.30 के स्तर पर औक वेदांता लिमिटेड 3.10 फीसद की कमजोरी के साथ 231.35 के स्तर पर है।
शुरुआती मिनटों में 
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव में हुई है। शुरुआती कारोबार में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 35698.43 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 10,830.20 पर खुला। आइसीआइसीआइ बैंक और टाटा मोटर्स में तेजी और कोटक बैंक व वेदांता लिमिटेड में गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 16 अंक चढ़कर 35638.85 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंक चढ़कर 10830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप 0.06 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.01 फीसद की गिरावट के साथ 22620 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.70 फीसद की गिरावट के साथ 3022 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 30309 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 1.10 फीसद की गिरावट के साथ 2377 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.34 की गिरावट के साथ 25090 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 2779 के स्तर पर और नैस्डैक 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 7746 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।  
मेटल शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.35 फीसद), एफएमसीजी (0.25 फीसद), आईटी (0.28 फीसद) और पीएसयू बैंक (0.04 फीसद) की बढ़त है। वहीं, बैंक, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयर्स में गिरावट है। 
वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंदपेट्रो, आईओसी, बीपीसीएल, आइसीआइसीआइ बैंक और टाटा मोटर्स में है। वहीं, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, कोटक बैंक, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर्स में गिरवट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com