कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने चुनाव आयोग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और राष्ट्रपति कोविंद कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के यहां इनकम टैक्स के छापे को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा लोकसभा से पहले , कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और जदयू के उम्मीदवारों, नेताओं और उनके समर्थकों के यहां छापे क्यों मारे जा रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘केंद्र में सत्ता में रहने वाली पार्टी कर्नाटक और गोवा सर्कल के आयकर आयुक्त के कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है, जिसकी अखंडता संदेहास्पद है और जो कांग्रेस और जद (एस) के प्रति निष्ठुर है। इन सब के अधिकारी अपने इन कार्यों की वजह से भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।’ दिनेश गुंडु राव ने अपने पत्र में यह भी लिखा है, ‘हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप आयकर विभाग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के हित में छापेमारी करने से रोकें।’