ओडिशा के कोरापुट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है. पीएम ने आगे कहा कि कोरापुट और ओडिशा के शहीद नायकों को मेरा नमन है. 2014 में जब मैं ओडिशा के लोगों के बीच आया था तो कहा था कि पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. आपके प्रधान सेवक के तौर पर मेरी ये कोशिश रही है कि मेरे प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोई खोट या कमी न रह जाए. इन पांच वर्षों में आपने जो मेरा साथ दिया और मुझे दिशा दिखाई. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं.
पीएम मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें…
-मैं पूरे देश का आभार करने निकला हूं.
-ओडिशा के सम्मान, आर्शीवाद और साथ ही वजह से ही मैं बहुत कुछ कर सका.
-मां कमला जी को पद्म सम्मान के लिए ओडिशा को बधाई.
-ओडिशा के विकास के लिए आपके सेवक ने कोई कमी नहीं छोड़ी.
-मेरी 5 साल की सफलता की असली हकदार देश की जनता है.
-जनता तालियों की आवाज से विरोधियों का मुंह बंद करे