अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि भारत एवं अमेरिका के मध्य रणनीतिक सहभागिता ऐतिहासिक गति के साथ अग्रसर है

एक वरिष्ठ अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि भारत एवं अमेरिका के मध्य रणनीतिक सहभागिता ऐतिहासिक गति के साथ अग्रसर है. यूएस-इंडो पैसेफिक कमांड के कमांडर एडमिरल फिल डेविडसन ने कांग्रेस में सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मसलों पर नैसर्गिक सहयोगी हैं.

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा इसी तरह चलती रहेगी.

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष दोनों देशों की सेनाओं ने पांच मुख्य अभ्यासों में हिस्सा लिया और 50 से अधिक सैन्य आदान प्रदान किए गए. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com