बीमार मां को देखने आए जवान की हुई मौत, हादसे की खबर सुन मचा कोहराम

बीमार मां को देखने के लिए आए आर्मी जवान और उसके मौसेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रामनगर में आमडंडा रिंगोड़ा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर में आर्मी जवान सहित दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

रामनगर के खातरी निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद मोहसिन रानीखेत में कुमांऊ रेजिमेंट के अभिलेख कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर तैनात थे। आर्मी जवान अपनी मां राबिया की तबियत खराब होने के चलते मंगलवार की शाम को रामनगर आया थे।

दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई

मां को देखने के बाद वह मौसी के बेटे 23 वर्षीय अशरफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी खातरी के साथ घूमने निकले थे। रात करीब 9.30 को बीजेपी नेता राकेश नैनवाल ने दोनों को आमडंडा से रिंगोड़ा के बीच सड़क किनारे पड़े देखा। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

संयुक्त चिकित्सालय में दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के दौरान लोगों का तांता लग गया। मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com