विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल में हिंदुस्थान निर्माण दल का गठन करने वाले प्रवीण तोगड़िया ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए।
तोगड़िया ने यहां कहा कि देश में नए सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व को लाने का समय आ गया है क्योंकि जिन राजनीतिक दलों ने इस देश पर राज किया है, वे यहां की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में विफल रहे हैं।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं। तोगड़िया की पार्टी उत्तर प्रदेश की 35 सहित देश में सौ से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
तोगड़िया ने इस मौके पर हिंदुस्थान निर्माण दल के 26 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इसके अलावा तोगड़िया ने लखनऊ में प्रेसवार्ता में यूपी की 26, उड़ीसा के 5, असम के 7, हरियाणा के एक, गुजरात की नौ सहित कुल 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हम ही देंगे अयोध्या में राम, किसानों को दाम, युवाओं को काम, सैनिकों को सम्मान, व्यापारियों का मान और अबकी बार हिंदुत्व की सरकार।