सात की हालत नाजुक
बलरामपुर : तुलसीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को मोटर साइकिल सवार बचाने के चक्कर में प्राइवेट बस खाई में पलट गयी। बस में सवार तकरीबन 46 सवारियां घायल हो गयी। सात यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। हादसा सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ, जहां चौपुरवा गांव के पास मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने एम्बुलेंस व निजी वाहन की मदद से सभी घायलों को निजी व जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने कुछ लोगों अन्य जिलों में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। बस बढ़नी से बलरामपुर जा रही थी। मार्ग दुर्घटना में बस में सवार 46 यात्री घायल हो गये। 32 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर 14 घायलों का प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डा.सुमंत सिंह ने बताया कि उनके यहां 32 लोग लाये गये थे जिनमें से सात लोगों की गम्भीर स्थिति थी उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, उपजिलाधिकारी विनोद सिंह, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला अस्पताल पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ से घायलों का बेहतर इलाज कराये जाने की बात कही है। सरकारी अस्पताल में घायल श्रीराम (62), निवासी मदरहवा, राम लाल (32), गनवरिया, राम आसरे (36), खुटहाना, राम अचल (50), पचपकड़ी, राजेश कुमार (20), विजयनगर, सलीम सिंह (50), तड़वा,मलहू (60), पूरेवक्श, लक्ष्मी देवी (40), नरायनपुर, शकीला (20), शंकरनगर, संजीव (42), देवरिया मुबारकपुर, जगतराम (40), रतनपुर, शिफारुनिशा (24), बरगदवा, छेदी (42), नरायन पुर महराजगंज, रामपुजारी (40), नरायनपुर, जगत नरायन (62), गठगौड,राजाराम (70), विजय नगर, रघुनाथ (53), सेमरहन, शमीउल्ला (70), मध्यनगर, वेदप्रकाश (50), भैसहवा, सताना (24), भकुला, जकरुनिशा (35), बरगदवा, अनिल (38), सिसहनिया, लक्ष्मी (30), सिसहनिया, तुफैल अहमद (40), भवरिया,सहजनी (23), बढईपुरवा,सलमान (24), बर्डपुर, इश्माइल (65), गनवरिया, रिजवान (26), गनवरिया, गुलफाम (07), गनवरिया, स्नेही (13), परसपुर, सावित्री (पीआरडी) (24), गैसड़ी, निब्बर (24), सहित अन्य घायलों को इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।