मुजफ्फरनगर में कार से 22 किलो चांदी के आभूषण व 11 लाख कैश बरामद

मुजफ्फरनगर : लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के बाद हाईवे पर बैरीकेटिंग लगाकर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को खतौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान 22 किलो चांदी के आभूषण व 11 लाख 5 हजार की नकदी बरामद की है। आभूषणों के कागजात न दिखाए जाने पर पुलिस ने जब्त कर लिया है। इनकम टैक्स व जीएसटी अधिकारियों ने भी जांच की है। खतौली कोतवाली क्षेत्र के भंगेला बाईपास पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मेरठ की ओ से आ रही कार को रोका गया। पुलिस ने कार की चेकिंग की।
कार से 22 किलो चांदी बरामद हुई। इस पर पुलिस ने कार सवार रुड़की निवासी सर्राफा व्यापारी अभिषेक वर्मा से कागजात मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके। वहीं सुजड़ू निवासी बहरालम से 3 लाख 55 हजार रुपए व मेरठ निवासी राजीव शर्मा से 7 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने बरामद चांदी के आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया है और इनकम टैक्स व जीएसटी अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर ही बुला लिया। जीएसटी अधिकारी व इनकम टैक्स अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com