काफी समय से टीवी से दूर रहीं रहीं जेनिफर विंगेट अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकीं हैं. जी दरअसल हाल ही में उनका एक फोटो वायरल हो रहा है यह फोटो अपकमिंग फिल्म कलंक का है जो एक पोस्टर है और इसमें जेनिफर विंगेट बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं. जेनिफर टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं और वह सभी को पसंद आती हैं. ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार वह फिल्म कलंक में नजर आने वाली हैं. जी हाँ, बताया गया है कि वह करण जौहर की आने वाली पीरियड फिल्म कलंक में दिखाई देने वाली हैं. वैसे इस पोस्टर को कई लोग फेक कह रहे हैं तो कई इसे असली मान रहे हैं.
जेनिफर को कलंक के पोस्टर पर देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और इस पोस्टर पर जेनिफर इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर किसी का ध्यान धड़ाधड़ इस पोस्टर को शेयर करने में लग गया. जी हाँ, जेनिफर का ये पोस्टर देखकर सभी पागल हो रहे हैं और सभी को लग रहा है वह फिल्म कलंक का हिस्सा है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जी हाँ, दरअसल यह पोस्टर असली नहीं बल्कि बस किसी फैन का प्यार है जो जेनिफर की फोटो को कलंक के पोस्टर तक खींच लाया.
जी हाँ, वैसे जेनिफर इस पोस्टर पर लग भी ऐसी ही रही हैं मानों बस इसी फिल्म के लिए बनी हों लेकिन ऐसा कुछ नहीं है यह बस एक पोस्टर है जो एक फैन ने बनाया है.