अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ के बाद सौ से ज्यादा अफगानी सैनिक लापता बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार तालिबान ने 50 सैनिकों को बंधक बना लिया है। बंधक बनाए गए सैनिकों की तस्वीर तालिबान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
देश के पश्चिमी प्रांत में तालिबानी आतंकियों के खिलाफ करीब एक सप्ताह से सेना की कार्रवाई चल रही है। सेना के इस अभियान में अभी तक 40 आतंकी मारे जा चुके हैं। यह क्षेत्र तालिबान आतंकियों का गढ़ माना जाता है।
बगदीश प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने मुठभेड़ में 16 सैनिकों के शहीद और 20 के घायल होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुछ सैनिक भाग खड़े हुए। तालिबान के कब्जे में अभी 50 सैनिकों के होने की बात कही जा रही है। बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना का अभियान जारी है।