नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने शोक प्रकट किया। केंद्र सरकार ने पर्रिकर के सम्मान में सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है इस दौरान सार्वजनिक इमारतों और कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही केन्द्र सरकार ने पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पर्रिकर बीते लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 63 वर्षीय पर्रिकर को अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। विदेश में इलाज कराने के बाद उनका दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी काफी समय तक इलाज चला। शनिवार सुबह उनकी तबियत काफा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पणजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।