अवैध संबंधों में हत्या की आशंका
लखनऊ। अवैध संबंधों को लेकर चारबाग में चाय का ठेला लगाने वाले जोगेन्द्र यादव 27 की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। उसका शव मानकनगर के स्लीपर ग्राउंड के पास नाले में सड़ी-गड़ी हालत में शनिवार की दोपहर बाद मिला है। जोगेन्द्र गत दो मार्च की देर रात से लापता था। जिसको लेकर हुसैनगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। कुछ ही देर में पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कृष्णानगर के कनौसी इलाके में रहने वाला जोगेन्द्र यादव पुत्र तिलक प्रसाद यादव चारबाग में चाय का ठेला लगाता था।
इसके साथ उसका छोटा भाई अजीत भी मदद करता था। उन्होने बताया कि फैजाबाद के रुदौली में रहने वाली पूनम से जोगेन्द्र की शादी हुई थी। इन दिनों जोगेन्द्र की पत्नी मायके रुदौली गई है। गत दो मार्च की रात जोगेन्द्र अपनी स्कूटी से निकला था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। तीन मार्च को जब उसकी पत्नी पूनम ने फोन मिलाया तो फोन नहीं लगा। जिस पर पूनम ने अजीत को फोन कर जोगेन्द्र के बारे में पूछा लेकिन जोगेन्द्र का कोई पता नहीं चला। अगले दिन चार मार्च को भोलाखेड़ा इलाके में एक लावारिश स्कूटी मिली। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस ने अजीत को थाने बुलाकर स्कूटी सौंप दी लेकिन अजीत की तहरीर पर जोगेन्द्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
चार मार्च को अजीत हुसैनगंज कोतवाली में पहुंचा। जहां प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर जोगेन्द्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि मानकनगर के स्लिपर ग्राउंड के पास स्थित नाले में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर उसकी शिनाख्त जोगेन्द्र के रूप में की। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शव बुरी तरह से सड़ चुका था, लिहाजा चोट के निशान साफ नहीं दिखाई दे रहे थे। वहीं पुलिस ने छानबीन के कुछ ही देर बाद रामनगर इलाके में रहने वाले राजेश कुमार पुत्र उदयराज को धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ के बाद जोगेन्द्र की हत्या की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।