नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च नगर में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों के मारे जाने पर वहां की प्रधानमंत्री जसिन्डा अर्डर्न से शोक जताया हैप्रधानमंत्री जसिन्डा अर्डर्न को एक पत्र में मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत उनके देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हिंसा और घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है। भारत हर प्रकार के आतंकवाद और हिंसा को फैलाने वाले लोगों की निंदा करता है। मोदी ने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की। उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च में कल दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हुया था जिसमें 49 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे। एक मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे जो बाल बाल बच गए। हमले के लिए श्वेत नस्लवादी व्यक्तियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।