पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का कहना है कि भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर पर तो आपस में बातचीत कर रहे हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच जो शत्रुता है उसका खामियाजा जम्मू कश्मीर के लोग भुगत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कह रही हैं कि दोनों देशों के बीच दुश्मनी का खामियाजा जम्मू कश्मीर के लोग ही क्यों भुगतें। उन्होंने कहा कि अगर करतारपुर खुल सकता है, बाघा खुल सकता है तो पुंछ-रावलाकोट और उड़ी-मुजफ्फराबाद के रास्ते क्यों बंद हैं।
महबूबा ने यह भी कहा कि पीडीपी चाहती है कि राज्य में विधानसभा चुनाव जितनी जल्दी हों सकें, उतनी जल्दी हों। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का इस बारे में रवैया स्पष्ट है कि चुनाव जल्दी हों। लोगों को इस समय कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। हर जगह गिरफ्तारियां हो रही हैं। राज्य में जल्दी चुनाव करवा कर राजनीतिक सरकार का गठन होना चाहिए।