साक्षी महाराज ने दी सफाई, जानबूझकर वायरल कराया गया मेरा पत्र, प्रदेश अध्यक्ष जवाब दें

लखनऊ : लोकसभा का टिकट कटने के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी देने वाले उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अब अपने बयानों से यू टर्न ले लिया है। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय को लिखे एक पत्र में साक्षी महाराज ने कहा था कि अगर उन्‍नाव से उनका टिकट कटा, तो परिणाम अच्‍छा नहीं होगा। साक्षी महाराज ने अब इस पर सफाई देते हुए कहा है कि वह हमेशा पार्टी के साथ थे और रहेंगे। साक्षी महाराज ने लेटर वायरल होने को साजिश करार दिया। साक्षी महाराज ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए पत्र को जानबूझ कर वायरल किया गया है। कहा कि मैंने तो पार्टी में कई लोगों को पत्र लिखा था। फिर वो मीडिया के सामने क्यों नहीं आया। सिर्फ महेंद्र नाथ पांडे को भेजा गया पत्र ही क्यों सबके सामने आ गया। साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को इसकी जांच करानी चाहिए और जवाब देना चाहिए।

साक्षी महाराज ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिखे पत्र को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। साक्षी महाराज ने कहा कि मैं पार्टी के साथ था और हमेशा हूं। इसमें कोई किन्तु, परन्तु नहीं है। मैं जानता हूं कि मुझे उन्नाव से टिकट मिलेगा। अगर मुझे टिकट नहीं भी मिलता है, तो मैं 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करूंगा। साक्षी महाराज ने कहा कि मेरे टिकट को लेकर किसी भी तरह की शंका नहीं है। मुझे पता है कि उन्नाव से मुझे ही टिकट मिलेगा। यदि किसी स्थिति में पार्टी टिकट नहीं मिलता है तो भी मैं पार्टी के चुनाव प्रचार करुंगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com