किसी भी फिल्म के सुपरहिट होने के लिए जितनी जरूरत एक अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छे अभिनय और बड़े सितारों की होती है उतना ही महत्व इस बात का भी है कि फिल्म को किस दिन रिलीज किया जा रहा है. अगर वो दिन दीपावली या ईद जैसे त्योहारों की हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. सलमान की रेस 3 इस बार ईद के मौके पर रिलीज की गई है.
सलमान और शाहरुख खान की कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जो ईद के दिन रिलीज हुईं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो सलमान और शाहरुख ईद के सबसे बड़े सितारे हैं. आइए जानते हैं ईद पर रिलीज हुई सलमान-शाहरुख की ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में.
#1. कभी खुशी कभी गम (2001) : करण जौहर के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में दर्शकों ने एक साथ शाहरुख और अमिताभ बच्चन के अभिनय का जलवा देखा था. फिल्म में अन्य भूमिकाओं में रितिक रोशन, जया बच्चन, काजोल और करीना कपूर जैसे सितारे थे. उस वक्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपए की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
#2. कल हो ना हो (2003) : करण जौहर की इस एक और फिल्म ने ईद के दिन बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने 130 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म में शाहरुख खान ने एक संवेदनशील रोल प्ले किया था. प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में थे.
#3. वीर-जारा (2004) : यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी कहानी से लोगों का दिल मोह लिया. ईद के दिन रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑपिस पर अच्छी कमाई की और 94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गीत काफी मशहूर हुए थे.
#4. डॉन (2006) : फिल्म 1976 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ की कमाई की और दिखा दिया कि शाहरुख को क्यों बॉलीवुड का किंग माना जाता है. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं.
#5. वॉन्टेड (2009) : अपनी रोमांटिक छवि से अलग सलमान खान ने एक्शन फिल्मों की तरफ रुख किया और सलमान की इस कोशिश ने कमाल कर दिया और उनके करियर की डूबती नैया को पार लगा दिया. वॉन्टेड ने 136 करोड़ की कमाई की और साल की ब्लॉकबस्टर बन कर उभरी.
#6. दबंग (2010) : अभी लोगों के सिर से वॉन्टेड का खुमार उतरा भी नहीं था कि अगले ही साल लोगों ने सलमान खान को पुलिस की दबंग स्टाइल में देखा. दबंग एक ट्रेंड सेटर साबित हुई. फिल्म ने 215 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की.
#7. बॉडीगार्ड (2011) : सलमान खान की अगली फिल्म बॉडीगार्ड ने भी बेहतरीन कमाई का सिलसिला कायम रखते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म ने 230 करोड़ रुपए कमाए. इसमें सलमान के अपोजिट करीना कपूर ने अभिनय किया था.
#8. एक था टाइगर (2012): फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. सलमान ने फिल्म में रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था. फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड कायम बनाया.
#9. चेन्नई एक्सप्रेस (2013): इस बार बाजी मारी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने. ये एक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण ने काम किया था. चेन्नई एक्सप्रेस ने बंपर कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 422 करोड़ रुपए बटोरे और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
#10. किक (2014): किक सलमान खान की बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक है. फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करते हुए 377 करोड़ रुपए बटोरे थे.ये फिल्म नवाजुद्दीन की निगेटिव भूमिका के लिए भी याद की जाती है.
इसके अलावा सलमान खान की ही बजरंगी भाईजान, रानी मुखर्जी की लागा चुनरी में दाग, अक्षय कुमार की भूल भुलइया भी ईद पर रिलीज हुई हैं. बताने की जरूरत नहीं कि इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल की.