कृषि मंत्री ने बीज प्रमाणीकरण प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण भवन का किया लोकार्पण
लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीज उत्पादन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत यूपी बीज प्रमाणीकरण संस्थान में निर्मित बीज प्रमाणीकरण प्रयोगशाला एवं जैविक प्रमाणीकरण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत बीज प्रमाणीकरण प्रयोगशाला के निर्माण हेतु 99.52 लाख रूपये तथा जैविक प्रमाणीकरण भवन के निर्माण हेतु 47.02 लाख रूपये की धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि अच्छा एवं उन्नत किस्म का बीज तैयार करने में इस संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान होगा। साथ ही इस संस्थान के माध्यम से किसान आॅनलाईन अपने बीजों की प्रमाणिकता की जानकारी स्वयं प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को सही एवं उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और विगत दो वर्षों के कार्यकाल में हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जो पहले अन्य प्रदेशों से बीज आयात करता था, अब झारखण्ड एवं तेलंगाना जैसे राज्यों को बीज निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सीड हब के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा अधिसूचित प्रजातियों की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिक आय प्राप्त करने एवं अपेक्षाकृत अधिक लाभ कमाने के लिये किसानों को जैविक खेती का मार्ग अपनाना होगा। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ.प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, निदेशक बीज प्रमाणीकरण संस्थान एसआर कौशल सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।