बाराबंकी : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सुपोषित विकसित धारिनी आईईसी अभियान जिले में शुक्रवार 8 मार्च से शुरू हो गया। यह अभियान 22 मार्च 2019 तक चलाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा। जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न तरह के आयोजन किए जाएंगे। आईईसी अभियान के लिए जनपद और ब्लॉक स्तर पर नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट थिएटर रैली—मैराथन, पोषण से संबंधित मेला, खेल प्रतियोगिता, ग्रुप मीटिंग, फ्लिप बुक, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।
राज्य स्तर से नामित नोडल अधिकारी दीपक कपूर बाराबंकी जिले में होने वाली जागरूकता गतिविधियों की मानीटरिंग करेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने बताया कि अभियान की जोर—शोर से तैयारी की जा रही है। आईईसी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके।