नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 16 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक नाइजीरियन नागरिक को दबोचा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान ओकोया इफींयाई.जे उर्फ जॉन (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास उम्दा किस्त की चार किलोग्राम हेरोइन बरामद है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर-भारतीय राज्यों में अपने नेटवर्क के जरिये हेरोइन सप्लाई करता था। अफगानिस्थान से हेरोइन मंगाकर यह यूके, फ्रांस, कनाडा और साउथ अफ्रीका के देशों में भी कुरियर के जरिये हेरोइन की तस्करी करता था।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं। स्पेशेल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि बीते कुछ माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नशे का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ था। इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले साल करीब 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। मौजूदा समय में अफगानिस्थान के रास्ते हेरोइन भारत में आ रही थी। इसी कड़ी में छानबीन करते हुए पुलिस की टीम को सूचना मिली कि चंदर विहार, निलोठी में रहने वाला नाइजीरियन नागरिक ओकोया दिल्ली-एनसीआर के अलावा विदेशों में हेरोइन की सप्लाई कर रहा है। आरोपी को दबोचने के लिए एसीपी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रीका प्रसाद और अमुल त्यागी व अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू की।