जनता को लुभाने के लिए सिर्फ फीता काटने में जुटी केंद्र और प्रदेश सरकार : डॉ.मसूद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मसूद अहमद ने गुरुवार कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को लुभाने के लिए सिर्फ फीता काटने में जुटीं हैं। डॉ.अहमद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष में जनता को लुभाने के लिए लगातार फीता काटकर रहीं हैं, जबकि जनता ने सत्ता से बाहर करने की धारणा बना ली है। इसका आभास भी केन्द्र सरकार को हो चुका है इसीलिए बहुत बेचौनी से फीता काटकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक जुमलेबाजी और झूठे आश्वासनों के साथ राममन्दिर और निर्मल गंगा जैसे भावनात्मक विचारों को फैलाकर केंद्र सरकार ने देश को पीछे ढकेलने का कार्य किया है। देश का प्रबुद्ध वर्ग भाजपा के झूठे प्रलोभनों को पहचान रहा है।

विगत पांच वर्षों के कार्यकाल की समीक्षा की दृष्टि से बेकारी, बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था, महिलाओं का उत्पीड़न एवं युवा वर्ग के भटकाव के साथ-साथ जनहित की अनदेखी हुई है। इसलिए प्रबुद्ध वर्ग ने केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता की आवश्यकताओं और देश के विकास करने की इच्छा केंद्र सरकार की पहले से ही इतनी बलवती थी तो जिन योजनाओं का फीता अब काटा जा रहा है, उनका फीता चार साल पहले क्यों नहीं काट दिया गया? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ भाजपा द्वारा बहुप्रचारित स्वच्छता अभियान की रैकिंग में ही पिछड़ गयी है, जबकि मुख्यमंत्री योगी और अन्य भाजपा नेता अपनी पीठ स्वयं ठोक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता के धरातल केंद्र और प्रदेश सरकार का क्रियाकलाप जनविरोधी है। इसलिए जनता होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जरूर सबक सिखाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com