लखनऊ : संतकबीरनगर में भाजपा सांसद व विधायक के बीच हुए मारपीट के बाद बुधवार शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों को लखनऊ तलब किया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सांसद शरद त्रिपाठी व विधायक राकेश सिंह बघेल को तत्काल लखनऊ बुलाया है। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर की जिला योजना समिति की बैठक में अशोभनीय व अत्यन्त अमर्यादित आचरण हुआ है। पांडेय ने कहा कि हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है। इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, घटना के तुरंत बाद विधायक के समर्थक डीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर सांसद शरद त्रिपाठी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि संतकबीरनगर के विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित बजट के अनुमोदन के लिए बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन बतौर मुख्य अतिथि बैठे थे। बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद सांसद शरद त्रिपाठी व मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल उलझ गए और फिर दोनों के बीच जूतम—पैजार होने लगा।