लखनऊ : महाशिवरात्रि के प्रथम प्रहर से ही डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ-मंदिर हर हर महादेव एवं बमबम भोले के जयकारों के साथ शिव आराधना मे लीन हो गया। सोमवार, प्रातः 2 बजे से सर्वप्रथम भगवान महादेव का स्नान 151 लीटर आदि माँ गोमती के चंद्रिकादेवी घाट से लाए जल से किया गया, तत्पश्चात दही, देसीघी, शहद, पांचवतत्व एवं पंचपुष्प मिश्रित जल से महादेव का महाभिषेक किया गया। प्रातः 2:30 पर नागा साधु वेशधर सेवादार बृजेश ने भगवान शंकर की भस्म महाआरती की इस भस्म आरती के तुरंत बाद मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरि महाशिवरात्रि की प्रथम प्रातः कालीन मुख्य महाआरती ढोल, ताशा, नागफनी, चिमटा, डमरू,शंख व नगाड़े आदि के धुन पर की, इस अवसर पर उपस्थित सेवादारों ने सफ़ेद धोती एवं त्रिपुण्ड टीके में अद्भुत छटा बिखेरी। आरती के तरुंत बाद ही मंदिर के कपाट भक्तगणों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। पर्व की दूसरी आरती सायं 8 बजे हुई।
बांटा गया 51 लीटर गंगाजल
प्रातः4 बजे पर्वतीय प्रकोष्ठ लखनऊ मण्डल कांग्रेस कमेटी के सह-संयोजक बल बहादुर सिंह की ओर से 51 लीटर गंगाजल का वितरण मंदिर के बहार लाइन मे लगे श्रद्धालुओं के बीच किया गया जिसका स्वागत उपस्थित भक्तगणों ने जम कर किया गंगा-जल पाने की होड़ मे समस्त गंगा-जल कुछ ही समय मे वितरित हो गया, इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की उनके इस पुनीत कार्य के पीछे विश्वकल्याण कामना का उदेश्य है।