अहमदाबाद : पीएम मोदी ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान और उसके आतंकी आकाओं को बड़ी चेतावनी दी है। पीएम ने बेहद सख्त लहजे में कहा, ‘यह नया भारत है, आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुनकर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर भी हिसाब चुकता करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी पाताल में छिपा होगा तो भी उसे खोजकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि चुन-चुन कर हिसाब लेना उनकी फितरत में है और वह दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारेंगे। अहमदाबाद में मेडिकल सिटी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई रुकेगी नहीं। प्रधानमंत्री ने अपना बयान फिर दोहराया कि जो आग देशवासियों के सीने में है, वही आग उनके सीने में भी है।
कॉम्प्लेक्स में स्थित सिविल अस्पताल में कुछ वर्ष पूर्व हुए बम बिस्फोटों में डॉक्टर-नर्स एवं अन्य चिकित्साकर्मियों के हताहत होने संबंधी दृश्यों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि केन्द्र की तत्कालीन सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह इस नृशंस कांड के दोषियों से हिसाब चुकता करने के लिए कार्रवाई करती। इसी तरह मुंबई में नवंबर-2008 में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को भी सबक सिखाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपनी कमजोरी और वोटबैंक की राजनीति के कारण आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता में रहना या न रहना उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है, देश रक्षा ही उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वो सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं, जिससे सेना का मनोबल गिरता है। ऐसे नेताओं के बयान पाकिस्तानी अखबारों की सुर्खियां बनते हैं।