बोले मोदी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से अमेठी को मिलेगी नई पहचान
अमेठी : कांग्रेस के गढ़ अमेठी में रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार आने के बाद नरेंद्र मोदी ने 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही यहां के विकास को पंख भी लगाया। गौरीगंज में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवधी भाषा में अमेठी की जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह भूमि अमेठी राजा रणंजय सिंह, मलिक मोहम्मद जायसी की है। हम इस भूमि को प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 की लोकसभा चुनाव में जिन्होंने वोट दिया वो भी हमारे हैं और जिन्होंने नहीं दिया वो भी हमारे हैं। भले ही स्मृति ईरानी यहां से चुनाव हारी हों, लेकिन उन्होंने जनता का दिल जीतने का काम किया है। स्मृति ईरानी ने अमेठी का विकास किया है।
मोदी ने कहा कि इस धरती से मैं आज एक और बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा अमेठी की नई पहचान, नई शान से जुड़ी है। यहां पर कोरबा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बनायी जा रही है, जिसमें दुनिया की सबसे आधुनिक रायफल एके-203 बनाई जाएगी। ये रायफलें रूस और भारत मिलकर बनाएगा। जो काम अब शुरू हो रहा है, वो नौ साल पहले हो जाना चाहिए था। ये फैक्ट्री अमेठी के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर भी ला रही है और देश के विकास और सुरक्षा लिए भी एक नया रास्ता खोल रही है। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 तक सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीद गई, लेकिन हमारी सरकार ने 2 लाख 26 हजार जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदकर दी।