रविवार का दिन अमेठी के लिए बेहद खास होने जा रहा है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के इस्तकबाल के लिए कौहार का सम्राट मैदान सज गया है। सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त कर लिए गए हैं। पीएम मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्रियों के साथ अमेठी पहुंचे हैं। इस दौरान मोदी आधुनिक कलाशिनकोव यूनिट का शुभारंभ करने के साथ ही अमेठी को 538 करोड़ की अन्य परियोजनाएं सौंपेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है।
एयर स्ट्राइक के बाद देश में बने माहौल के बाद पीएम मोदी पहली बार यूपी में होंगे। शायद यही वजह है कि रैली को सफल बनाने के लिए पूरा भाजपाई खेमा कई दिनों से यहां डेरा डाले हुए है। पीएम मोदी की रैली के लिए टेंट प्रदेश के विभिन्न जनपदों बस्ती, गोरखपुर, बरेली व आजमगढ़ से मंगाए गए हैं। वहीं मंच की सजावट के लिए फूल भी बस्ती जिले से लाया गया है। कई बीघे के इस मैदान में कुर्सियां बिछाई गई हैं। पीएम व अन्य मंत्रियों के लिए पांच हैलीपेड बनाए गए हैं। एसपीजी ने हैलीकाप्टर से हैलीपेड का रिहर्सल व माक ड्रिल किया। पीएमओ के अधिकारी पिछले कई दिन से यहां डेरा डाले हुए हैं।