कुम्भ नगरी (प्रयागराज) : प्रयाग का कुम्भ हमारे देश के लोगों के आस्था एवं श्रद्वा का केन्द्र है। लोग यहां केवल स्नान करने ही नहीं बल्कि मिल-जुलकर देश की सांस्कृतिक एकता की धरोहर को मजबूत करते हैं। उक्त विचार गुजरात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने शनिवार को प्रयागराज कुम्भ में संगम स्नान एवं पूर्जा अर्चन के उपरान्त व्यक्त किया। शनिवार को गुजरात के उप मुख्यमंत्री सपरिवार त्रिवेणी संकुल अरैल पहुंचे और उन्होंने पवित्र संगम में जाकर स्नान एवं पूजा-अर्चना के पश्चात् लेटे हनुमानजी की पूजा-अर्चना करते हुए उनका दर्शन भी किया।
पटेल ने कुम्भ में प्रदेश सरकार द्वारा की गयी अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुव्यवस्थित ढंग से की गयी व्यवस्था का ही परिणाम है कि इस बार कुम्भ में देश-विदेश के करोड़ों लोगों ने आकर संगम में स्नान किया। उन्होंने कुम्भ क्षेत्र को घूमकर देखा और कहा कि यहां का दृश्य बड़ा ही मनोरम और मनोहारी है और यहां बड़ी शांति मिलती है।