भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट में शानदार शतक लगा दिया है और अभी वे क्रीज पर बने हुए है. इससे पहले आज सुबह भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की .
धवन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए अफगान बॉलर्स की धार कुंड कर दी और अफगान के कप्तान को करारा जवाब दिया. दरसअल मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा था की उनके पास भारत से बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है और वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 27 ओवर में 158/0 हो चूका है.
शिखर धवन 15 चौको और तीन छक्को की मदद से 104 और मुरली 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. अभी तक अफगान का कोई भी बॉलर दोनों को परेशान नहीं कर सका है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पहले भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशो को भी टेस्ट मैच में आगाज करने का मौका दिया था. ऐतिहासिक टेस्ट में भारत एक बड़े स्कोर की और अग्रसर हो चुका है