नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप) के नेता चौधरी नारायण सिंह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। सिंह को दिल्ली भाजपा के लोकसभा सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया और सांसद उदित राज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। ‘आप’ नेता नारायण सिंह केजरीवाल की पार्टी में ग्रामीण विकास बोर्ड के सदस्य थे। वह इससे पहले बवाना से दो बार निगम पार्षद भी रहे चुके हैं। लोकसभा सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मैं भाजपा परिवार में दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ अनुभवी और पहले भाजपा के सदस्य रहे चौधरी नारायण सिंह का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आज भारत में सेना की शौर्यपूर्ण कार्रवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व की अनुभूति हो रही है। सेना वही है लेकिन पहले की सरकारों में प्रधानमंत्री मोदी जैसी इच्छाशक्ति नहीं थी।