नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वाल्मिकी मेहता की आज सुबह मौत हो गई। आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 6 जून 1959 को मुंबई में जस्टिस मेहता का जन्म हुआ था। जस्टिस मेहता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय विशाखापट्टनम में की थी। उन्होंने अपनी बीएससी की पढ़ाई दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से की थी। जस्टिस मेहता ने अपनी एलएलबी की पढ़ाई भी दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की थी। 1982 में उन्होंने अपनी वकालत शुरु की थी। 2001 में उन्हें सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया था। 15 अप्रैल 2009 को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जस्टिस मेहता के समधी हैं। जस्टिस रंजन गोगोई की बेटी की शादी जस्टिस मेहता के बेटे से हुई है।