हमारा जवान पाकिस्तान के कब्जे में था और प्रधानमंत्री बूथ कर्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ये जान लें कि जब देश मजबूत होगा तो हर बूथ मजबूत होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए आतंकी की लड़ाई पहले है. हमारे लिए बीजेपी या कांग्रेस नहीं है. पुलवामा के बाद के घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियूरप्पा से बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी जवानों के शौर्य का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक को लेकर हमने जवानों को बधाई दी. एक ओर वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे में थे और बीजेपी के नेता चुनावी रैली कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि क्या इस दौरान चुनावी कार्यक्रम रद्द नहीं किए जाने चाहिए थे. हमने ऐसा किया है. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस नहीं है. यहां पर भारत पहले है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्या यह पहली बार हुआ कि भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हो. आतंक पर एक्शन को लेकर देश एक है, यह बीजेपी-कांग्रेस का मसला नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि दो तरह के नेता होते हैं एक वो जो वायदे ज्यादा करते है लेकिन निभाते कम हैं और दूसरा जो वायदे कम करते हैं, लेकिन काम ज्यादा करते हैं. मैं दूसरे तरह के नेता में विश्वास रखता हूं.
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के साथ काम करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चुनौती आपके लिए मौका होती है. कांग्रेस ऐसा ही देख रही है. हमनें जमीन से काम करना शुरू किया है. हमारा मिशन सिर्फ 2019 नहीं है. हमारा लक्ष्य 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव भी है. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, किसान, अपराध ऐसे कई सारे मुद्दे हैं. हमनें हाल ही में तीन राज्यों में जीत हासिल की और हमें उम्मीद है कि आगे यूपी में भी हम करेंगे.