नई दिल्ली : पीएम मोदी ने गुरूवार को कहा कि पूरा देश आज सीमा पर तैनात जवानों के साथ खड़ा है और सेना को देश की रक्षा के लिए खुली छूट दे दी गई है। भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच देश भर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश आज आत्मविश्वास से सराबोर है और दुनिया भारत की इस सामूहिक इच्छाशक्ति और ताकत को देख रही है। प्रधानमंत्री ने बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई और भारतीय सेना के अगले कदम के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन देशवासियों को यह भरोसा दिलाया कि सुरक्षा बल के जवान सीमा और सीमा के आरपार अपना पराक्रम दिखा रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ पूरा देश खड़ा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आपसी मतभेद भुलाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नही किया जाना चाहिए जिससे सेना के मनोबल पर आंच आए या दुश्मनों को हमारे उपर अंगुली उठाने का मौका मिले। पाकिस्तान के खिलाफ देश में जनाक्रोश और राष्ट्रीय भावनाओं के उभार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आज भावनाएं अलग स्तर पर हैं। यह देश की सेनाओं की क्षमता और सामर्थ्य के प्रति आत्मविश्वास का परिचायक है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आतंकवादी साजिशों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है, जब आतंकी हमला करते हैं, तो उनका एक मकसद ये भी होता है कि हमारी गति और प्रगति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है। उन्हें दिखा देना है कि न ये देश रुकेगा, न देश की प्रगति थमेगी।
प्रधानमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकारों पर देश की रक्षा सेनाओं के हितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन खोरी के कारण देश की सुरक्षा को दांव पर लगाया गया। इससे रक्षा सेनाओं के आधुनिकीकरण के काम में भी रूकावट आई। कांग्रेस की ओर से राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वायुसेना की आवश्यकताओं को नजरअंदाज करते हुए इस सौदे को लटकाया। उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूत किया बल्कि सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट दी।सीमा पर बरकरार तनाव के दौरान फेक न्यूज के खतरे के प्रति लोगों को आगाह करते हुए मोदी ने कहा कि दुश्मन सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचनाएं और फेक न्यूज प्रसारित करता है। लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर नकारात्मक विचारों की बजाय सकारात्मक बातें फैलाने का लोगों से आग्रह किया।