नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पेम्पियो के बीच बात हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टेलिफोन पर हुई दोनों के बीच ये बात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालिया तनाव को लेकर हुई है। डोभाल ने अमेरिका को वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी दी और बालकोट में भारतीय कार्रवाई करने की मंशा को बताया। दोनों के बीच बातचीत में आतंकवाद और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई ही मुद्दा रहा।
अमेरिका ने भी इस पूरे मामले में भारत का सहयोग करने की बात कही है। अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई में भारत के साथ है। पेम्पियो ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भी कहा है कि वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के हरसंभव प्रयास करें। साथ ही पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी गतिविधियों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाएं।