CDRI के वैज्ञानिक डॉ.प्रभात रंजन मिश्रा टाटा इनोवेशन फेलोशिप से सम्मानित

लखनऊ : सीडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.प्रभात रंजन मिश्रा को उनके उत्कृष्ट अनुसंधान कार्यों को मान्यता प्रदान करने हेतु प्रतिष्ठित टाटा इनोवेशन फेलोशिप 2018-19 से सम्मानित किया गया है। यह फेलोशिप नवीन वैज्ञानिक ज्ञान और उन्नत प्रौद्योगिकियों के मध्यम से ट्रांसलेशनल रिसर्च (अनुवादक अनुसंधान) करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जाती है। यह प्रतिष्ठित टाटा इनोवेशन फेलोशिप,जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक प्रतिस्पर्धी पुरस्कार योजना है। यह पुरस्कार, स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि और जीवन विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित अन्य क्षेत्रों की मुख्य समस्यायों के समाधान के लिए अभिनव अनुसंधान करने के लिए तथा उत्कृष्ट वैज्ञानिक ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले वैज्ञानिकों को पुरस्कृत करने के लिए प्रदान की जाती है।

डॉ. प्रभात रंजन मिश्रा को यह पुरस्कार, कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और परजीवी जनित रोगों के निवारण के लिए बढ़ी हुई थेरेप्युटिक एफ़िकेसी (चिकित्सीय प्रभावकारिता) के साथ-साथ लिए कंट्रोल्ड एंड टार्गेटेड ड्रग डिलेवरी टेक्नोलोजीज (नियंत्रित और लक्षित दवा वितरण प्रौद्योगिकियों) पर उनके उत्कृष्ट ट्रांसलेशनल रिसर्च में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. मिश्रा का मुख्य फोकस फार्मा उद्योग हेतु,(ए) सस्ते (कॉस्ट-इफेक्टिव), रोगी-हितैषी (पेशेंट-फ्रेंडली) और साक्ष्य-आधारित उत्पादों के विकास के लिए रणनीति तैयार करना और (बी) कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और परजीवी जनित रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए अच्छे एवम प्रभावी उत्पाद लाना रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com