इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर ने दी जानकारी
हर साल दो लाख लोग होते हैं लिवर की बीमारियों के शिकार
डॉ नीरव गोयल ने कहा, गतिहीन जीवन शैली, ज़्यादा शराब का सेवन, ज़्यादा वसा एवं कॉलेस्ट्रॉल से युक्त आहार का सेवन और व्यायाम की कमी भारत में बढ़ते लिवर रोगों के मुख्य कारण हैं। ज़्यादा शराब के उन्होंने कहा, ज़्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से एल्कॉहलिक लिवर सिरहोसिस हो सकता है जो लिवर रोगों का दूसरा मुख्य कारण है। शराब का सेवन जारी रखने से समय के साथ लिवर के स्वस्थ टिश्यूज़ खराब होने लगते हैं। अक्सर ऐसे मामलों में लिवर ट्रांसप्लान्ट ही इलाज का एकमात्र विकल्प रह जाता है। पेट में दर्द, असामान्य मल, थकान, मतली, उल्टी, बुखार, भूख में कमी, पेट या टांगों में सूजन, रक्त स्राव, पेशाब का रंग गहरा होना, पीलिया आदि लिवर रोगों के आम लक्षण हैं।
डॉ गोयल ने कहा, लिवर रोगों को चार अवस्थाओं में बांटा जा सकता है, शुरूआती अवस्था,जिसमें लिवर या बाईल डक्ट में सूजन आ जाती है। इस अवस्था का इलाज कर रोग को दूसरी अवस्था तक पहुंचने से रोका जा सकता है। दूसरी अवस्था को फाइब्रोसिसऑफ द लिवर कहा जाता है। इस अवस्था में खराब हो चुके टिश्यूज़ के कारण लिवर को खून के सामान्य प्रवाह में रुकावट आने लगती है। हालांकि समय पर इलाज के द्वारा रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है।
सिरहोसिस ऑफ द लिवर तीसरी और क्रोनिक अवस्था होती है, जिसमें लिवर के टिश्यूज़ को स्थायी नुकसान पहुंचने के कारण रक्त का प्रवाह रुक जाता है। लिवर फेलियर और अडवान्स्ड लिवररोग अंतिम अवस्था है जिसमें लिवर अपने सभी सामान्य कार्य करना बंद कर देता है। हालांकि लिवर सिरहोसिस को लिवर फेलियर तक पहुंचने में सालों लग जाते हैं, लेकिन इस नुकसान को ठीक करना असंभव होता है और अंततः मरीज़ की मृत्यु हो जाती है। ऐसे मामलों में लिवर ट्रांसप्लान्ट ही इलाज का एकमात्र विकल्प रह जाता है।