लखनऊ : समावेशी विकास पर ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों की समस्याओं के समाधान तलाशने का एक विचारमंच स्काॅच समूह ने यूपी को स्वच्छ भारत की श्रेणी में रजत पदक से सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आकाश दीप ने बताया कि वर्ष 2019 स्काॅच अवार्ड की ’स्वच्छ भारत’ की श्रेणी में मिशन कार्यालय द्वारा स्काॅच अवार्ड हेतु आनलाइन आवेदन कराया गया था। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) यूपी को स्काॅच अवार्ड हेतु अनन्तिम रुप से चयनित किया गया। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को सम्पूर्ण भारत के शासकीय, कार्पोरेट व सामाजिक जगत के विशेषज्ञों द्वारा अवलोकित किया गया एवं जूरी द्वारा प्रदत्त संकलित अंकों के आधार पर उत्तर प्रदेश को रजत पदक से पुरस्कृत किया गया। प्रदेश की ओर से पुरस्कार मिशन निदेशक आकाश दीप एवं उप निदेशक (पं.) योगेन्द्र कटियार ने प्राप्त किया।