नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को चीन के वुहान में होने वाली त्रि-पक्षीय विदेश मंत्री स्तर की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गई हैं। रूस-भारत-चीन(आरआईसी) की यह 16वीं बैठक है, जिसमें रूस का प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेय लॉवरोव करेंगे, वहीं भारत की ओर से सुषमा स्वराज होंगी। मेजबान की भूमिका में चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी होंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बार विदेश मंत्री स्वराज इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों का मुद्दा भी उठा सकती हैं। रूस-भारत-चीन(आरआईसी) की इस बैठक में तीनों देश वैश्विक हालातों पर चर्चा करेंगे। साथ ही समान रूचि के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात होगी। इतना ही नहीं इस बार बैठक में आतंकवाद को लेकर चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्री स्वराज इस बैठक के अलावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेय लॉवरोव से अलग से भी भारत-रूस द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। साथ ही चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी के साथ भारत-चीन द्विपक्षीय बैठक करेंगी।उल्लेखनीय है कि पिछली रूस-भारत-चीन(आरआईसी) त्रि-पक्षीय बैठक 11 दिसम्बर,2017 को नई दिल्ली में हुई थी।