नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भारतीय वायु सेना के द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के खिलाफ की गई एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक की सहाराना की। मायावती ने मंगलवार को ट्विटर के माध्य्म से प्रधानमंत्री मोदी से कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिए जो छूट सेना को दी है, अगर यह फैसला पहले ले लिया गया होता तो पठान, ऊरी जैसे आकंतवादी हमले की घटनाएं देश में नहीं होती। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यावद ने भी ट्विटर के जरिए देश की वायुसेना को शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सब देशवासी भारतीय सेना के साथ हैं।