Lok Sabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ओर से जनता को आने वाले दिनों में कई सौगातें दिए जाने की तैयारी है। नरेंद्र मोदी 3 मार्च को कांग्रेस के गढ़ संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगे तो 8 मार्च को कानपुर आने का कार्यक्रम है। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण को हरी झंडी देने के लिए उनके लखनऊ दौरे की तैयारी भी है।
प्रधानमंत्री के दौरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो संग रहेंगे ही, वह खुद अपनी ओर से विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के सिलसिले को तेज कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने से पहले प्रधानमंत्री की योजना जनता को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें देने व विकास परियोजना का लोकार्पण करने की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को जाएंगे। वहां वह मुंशीगंज स्थित एचएएल में बनने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई तकनीक से बनने वाली एके-103 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वह वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री को अमेठी में 27 फरवरी को आना था लेकिन वह कार्यक्रम स्थगित हो गया। कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली का दौरा किया था। प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले वाराणसी, झांसी का दौरा किया। हाल ही में उन्होंने गोरखपुर में किसानों के लिए बड़ी स्कीम लांच की तो प्रयागराज में उन्होंने सफाई कर्मियों के पैर धोकर सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश दिया।