पुलिस पर गश्त न करने का लगाया आरोप
लखनऊ। तेलीबाग चौकी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने रविवार दिनदहाड़े एक पूर्व सैन्यकर्मी व प्रापर्टी डीलर के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी करके फरार हो गए। पड़ोसी ने घर का ताला टूटा हुआ देख उनको फोन से सूचना दी। सूचना पर घर वापस आये पीडित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर उनकी मदद से जांच पड़ताल की, हालांकि पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम रही।
पूर्व सैन्यकर्मी हरनाम सिंह पत्नी अपने तीन बेटों ज्ञान सिंह, जल सिंह व शिव सिंह और उनके परिवार के साथ तेलीबाग के रथीन्द्र नगर में रहते हैं। ज्ञान सिंह प्रापर्टी डीलर हैं। जल सिंह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में काम करते हैं जबकि शिव सिंह एयरटेल में इंजीनियर है। हरनाम सिंह के बड़े बेटे और प्रापर्टी डीलर ज्ञान सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई और उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही धीरज सिंह का विवाह था। जिसमें शामिल होने के लिए रविवार सुबह ही करीब आठ बजे पूरा परिवार अपने पैतृक निवास जगदीशपुर गया था। करीब साढ़े बारह बजे पड़ोसी ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। सूचना पर घर वापस आये ज्ञान सिंह ने बताया कि चोर बगल की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे। गैलरी स्थित चौनल का ताला तोड़कर कमरों का ताला तोड़ा और लॉकर और बॉक्स में रखे परिवार की महिलाओं के भारी जेवर और लाखों की नकदी चोर उठा ले गए।
पीडित परिवार और स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी मोहल्ले में पूर्व सैन्यकर्मी और प्रापर्टी डीलर नौबत सिंह के घर में भी बीस लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही हैं। उच्चाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज का तबादला कर चुप्पी साध ली थी। सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर नहीं आया। एक दरोगा और सिपाही डॉग स्क्वायड टीम के साथ आया खोजी कुत्ता भी घर से निकल कर थोड़ी दूर तक गया और लौट आया।