कांग्रेस नेता पर नोट उड़ाने की घटना से भड़की भाजपा, निंदा की

 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रुड़की में पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे के सम्मान समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद नोट उड़ाने की निंदा की। युवा मोर्चा ने कांग्रेस का पुतला दहन कर इसे शहीदों का अपमान बताया है। 

भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता रविवार को महानगर अध्यक्ष श्याम पंत के नेतृत्व में लैंसडौन चौक पर एकत्रित हुए। यहां कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि रुड़की में जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के ऊपर कांग्रेसियों ने शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तुरंत बाद नोट उड़ा कर नृत्य किया, उससे शहीदों का अपमान हुआ है।

मोर्चा के अध्यक्ष श्याम पंत और महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि कांग्रेसियों की इस हरकत से शहीदों के परिजनों को ठेस पहुंची है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि और परिजनों को सांत्वना कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सम्मान समारोह कर नोट उड़ाकर जश्न मना रही है। इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रशांत डोभाल, विवेक डंगवाल, शुभम नेगी, आशीष गुसाईं, अंबिका ममगाईं, अतुल बिष्ट, रंजीत सेमवाल, सागर सोनकर, रोहित चौहान, दीपक अग्रवाल, जयवीर सिंह, धर्मपाल बिष्ट, मनोज नेगी, अनिल नौटियाल, दर्शन रावत, संदीप जोशी, विजय सिंह, अरविंद नेगी आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com