आईआईटी द्वारा 1,10,000 एवं एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र कार्तिकेय खन्ना ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के चार विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही, सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र को चार वर्षीय शिक्षा अवधि के लिए इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 1,10,000 अमेरिकी डालर एवं एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 40,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इसके अलावा, कार्तिकेय को कैलीफोर्निया पॉलीटेक्निक स्टेट यूनिवर्सिटी एवं फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु चयनित किया गया है। सीएमएस छात्र की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने बधाई दी है, साथ ही विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि सी.एम.एस. छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया आदि विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के आमन्त्रण लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अभी तक सीएमएस के 37 छात्र विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित हो चुके हैं।