बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए खास पहचान बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लुका छुपी’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आए दिन किसी ना किसी इवेंट में शामिल हो रहे हैं. कुछ ही फिल्मों के जरिए कार्तिक ने अपनी सुपरस्टार वाली पहचान बना ली है.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि सोनू की टीटू… की सफलता के बाद उन्हें एक फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने ये मूवी ठुकरा दी थी. कार्तिक ने इस बारे में कहा कि, ”सोनू की टीटू की स्वीटी के बाद मुझे एक फिल्म के लिए 10 करोड़ ऑफर हुए थे. लेकिन मैं रोल के साथ खुद को मैच नहीं कर पाया. इसलिए मैंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. फिलहाल मुझे पैसा नहीं चाहिए. मैं ऐसे हालात में नहीं हूं जहां मुझे अपनी जीविका के लिए पैसों की बहुत ज्यादा पर जरूरत हो.”
वही उनकी फिल्म लुका छुपी की बात करे तो कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में कृति सेनन नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और ये फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.