नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में…
मेष – दिन अच्छा है. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संचार साधनों से फायदा हो सकता है. आपके लिए ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी और निपट भी जाएंगी. समस्याओं का कोई रचनात्मक समाधान निकालने की पूरी कोशिश भी करेंगे और आप सफल हो जाएंगे. अचानक धन लाभ होने की भी संभावना है. किए गए अच्छे कामों की तारीफ हो सकती है और उन कामों का फायदा आपको कुछ दिनों बाद जरूर मिलेगा.
वृष – कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार या मौके हैं. लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है. कामकाज में धीरे-धीरे वापस गति आएगी. करियर में आगे बढ़ने के कुछ नए मौके मिल सकते हैं. व्यावहारिक योजना बनाएंगे और उसपर काम शुरू कर देंगे. इससे अच्छी सफलता मिलेगी. पार्टनर से संबंध अच्छे हो सकते हैं. मानसिक सहयोग की जरूरत है, जो आपको पार्टनर से मिलेगा.
मिथुन – अपने कॉन्टैक्ट मजबूत करने का समय है. आज शांत रहें. अपने तन और मन पर ध्यान दें. जहां तक हो सके व्यावहारिक रहें. आज आपको मौज-मस्ती के साथ कुछ नया सीखने का भी मौका मिल सकता है. खास काम थोड़ा रुक कर करें तो आपके लिए अच्छा है. अपनाव्यवहार लचीला रखने की कोशिश करें.. इससे आपको फायदा हो सकता है.
कर्क – कुछ मामलों में शांत रहें और नए सिरे से विचार करेंगे, तो पैसे कमाने के कुछ नए तरीके दिमाग में आ सकते हैं. नौकरी और बिजनेस के मामले सुलझ जाएंगे. साझेदारी के काम में आगे बढ़ते जाएंगे. आमदनी और पद लाभ हो सकता है. नई योजनाओं के ऑफर मिलेंगे.
सिंह – महत्वपूर्ण और नजदीकी रिश्तों में मजबूती आएगी. रिश्तों में कुछ जरूरी बदलाव हो सकते हैं. ज्यादातर समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा. आपकी कोशिशें कारगर साबित होंगी. पार्टनर और नजदीकी दोस्तों के साथ रोचक बातचीत होगी. आसपास के धार्मिक याराजनीतिक घटनाक्रमों से आपको फायदा हो सकता है.
कन्या – किसी नए काम की शुरूआत हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि पुराने रुके काम फिर से शुरू हो जाए. ऑफिस में आपको एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है. एक्स्ट्रा मेहनत से फायदा हो सकता है. दूसरों की मदद करेंगे. उसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करनी पड़ेतो कर लें. पुराने हिसाब-किताब भी एक बार चेक कर लें. उनसे फायदा हो सकता है. घर और शहर से बाहर जाने का योग बन रहा है. नया वाहन खरीदने का भी मन बनेगा. कोई मकान या प्लॉट खरीदने का कोई काम शुरू किया तो सफल हो जाएंगे.
तुला – कुछ नया सीखने या किसी चुनौती से निपटने का मौका आपको मिल सकता है. ऑफिस में जूनियर से सहयोग मिल सकता है. दिनभर सकारात्मक नजरिया रखें. धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. नए लोगों से मुलाकात के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. रोमांस के लिए समयनिकालेंगे. रचनात्मक कामों में सफल रहेंगे. धैर्य से काम लेंगे और ज्यादा काम निपटा लेंगे.
वृश्चिक – आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. धार्मिक और सामाजिक काम के लिए समय निकाल लेंगे. परिवार के साथ समय बीतेगा. नई शुरूआत की कोशिश होगी. थोड़ा धैर्य रखेंगे, तो ज्यादातर परेशानियां खत्म हो जाएंगी. इनकम बढ़ने के योग हैं. बिजनेस और नौकरी करने वालोंको फायदा होगा. किस्मत का साथ मिलेगा. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. स्टूडेंट्स भी खुश रहेंगे. मेहनत बहुत होगी. दोस्तो और भाइयों से मदद मिलती रहेगी.
धनु – मकान या प्लॉट संबंधी काम होने के योग बन रहे हैं. नए लोगों से मुलाकात सफल हो सकती है. महत्वपूर्ण और नई शुरुआत का मौका मिल सकता है. कुछ लोगों की भलाई के काम भी आप करेंगे. अपने काम में लगे रहें और अपने लक्ष्य पर कॉन्सन्ट्रेट करें. पार्टनर के साथ रोमांसके कुछ अवसर मिलेंगे. कई दिनों से आप जो प्लानिंग कर रहे हैं. आज आप उस पर काम भी शुरू कर सकते हैं.
मकर – ग्रहकुछ रोचक और नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. आपकी ही राशि में चंद्रमा रहेगा. नई शुरुआत करनी होगी. आत्मविश्वास से काम करें. नकारात्मक विचारों पर ध्यान न दें. ज्यादातर परेशानियां समय के साथ सुलझ सकती है. आप चिंता न करें. आपको विवाहप्रस्ताव भी मिल सकते हैं. बिजनेस में कुछ बदलाव का मन बन सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में भी समय अच्छा है.
कुंभ – आपका ध्यान संतान और शिक्षा की तरफ रहेगा. आज आप पॉजिटिव नजरिया रखेंगे, तो दिन अच्छे से बीत जाएगा. आने वाले दिनों में आपको नए अवसर मिलेंगे. योजना बना लें और समय का भी इंतजार करें. आज आप बोलने में ध्यान रखें. आसपास या साथ का कोई व्यक्तिआपकी बात का गलत अर्थ निकाल सकता है. आज खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
मीन – प्रेमी या अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर सकते हैं. जिन लोगों को आपकी जरूरत है, उनसे मुलाकात हो सकती है. दूसरों की मदद करेंगे. किसी बात या स्थिति से आपकी सोच बदल जाएगी. ये बदलाव भी आज जरूरी है और आपके लिएसकारात्मक भी रहेगा. पैसों का फायदा और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की संभावना बन रही है.